Eros Times: नोएडा युगधारा फाउंडेशन ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर सेक्टर 145, नोएडा स्थित वृद्धआश्रम में वृद्धजनो के लिये राशन, सरसो के तेल का टीन कूलर मयूर जग बर्तन चप्पल कपड़े आदि दे कर अपनी हाथ बढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर बेसहारा, असहाय लोगो की मदद जारी रहेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्वेता त्यागी ने बताया कि आज अपनी संस्था का स्थापना दिवस ऐसे लोगो के साथ मनाया जिनका दुनिया में कोई होकर भी नहीं हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान का कारण बनकर हमारी टीम को दिल से सुकून मिला…इस अवसर पर वृद्धाश्रम के मैनेजर अशोक कुमार ने संस्था द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की व धन्यवाद दिया।
संस्था की तरफ से महासचिव कपिल त्यागी सुषमा अवाना सर्मिष्ठा साहा विमला कुमारी अशोक शर्मा प्रोमिला मोहन सिंह अशोक पांडे दिवाकर त्यागी अनुराधा आदि उपस्थित रहे