नोएडा:EROS TIMES: सेक्टर-22 स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण संस्थान में नव ऊर्जा युवा संस्था के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रवि गोयल ने की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। युवाओं को संबोधित करते हुए अतुल चौधरी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की सोच रखने वाले युवा संगठित होकर कार्य करेंगे तो राष्ट्र के विकास व समृद्धि को कोई रोक नहीं सकता। समाज में लगातार युवाओं का शोषण किया जा रहा है। युवाओं की सुध लेने के लिए किसी के पास समय तक नहीं है।
सम्मेलन में विभिन्न गांवों एवं सेक्टरों के युवाओं को एकत्रित कर स्वच्छता, खेल, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि की विस्तार से जानकारी दी गई।
युवाओं को संगठित होने का किया आह्वान,युवा शक्ति को संगठित होकर समाज का उत्थान करना होगा’
युवा शिक्षित और संगठित होकर समाज हित के लिए करें काम
संस्था की तरफ से पुष्कर शर्मा ने बताया कि 15 से 35 वर्ष के युवाओं को संगठित कर 50 युवा क्लब तैयार किए जायेंगे, जो गांव में स्वच्छता, खेल, नशा, स्वरोजगार, राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका आदि पर जागरुकता अभियान चलाएंगे। उन्होंने बताया कि जो क्लब बेहतर कार्य करेगा, उसे संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर एकता सिंह, राहुल कुमार, नजमुल खान, कीर्ति कुमारी, प्रियंका वर्मा, निशांत रंजन, अनमोल सहगल, अंकुश प्रजापति के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।