8 दिवसीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ*
*चरित्र निर्माण राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है -डा.योगानंद शास्त्री (पूर्व अध्यक्ष,दिल्ली विधानसभा)*
नोएडा,शनिवार,1 जून 2024, आज केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “विशाल आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर” का शुभारंभ शिक्षाविद डा.अमिता चौहान व डॉ.अशोक कुमार चौहान के सान्निध्य में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 44, नोएडा में हो गया।शिविर में 200 आर्य युवक भाग ले रहे हैं। समारोह अध्यक्ष आर्य नेता आनन्द चौहान ने अपनी शुभकामनायें प्रदान करते हुए सफलता की कामना की I
मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.योगानन्द शास्त्री ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया और कहा कि चरित्रवान युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायँगे।उन्होंने कहा कि आज चरित्र निर्माण करना राष्ट्र की सबसे बड़ी आवश्यकता है।परिषद इस दिशा में सतत प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द समग्रक्रांति के अग्रदूत थे देश की आजादी में उनका अविस्मरणीय योगदान सदैव याद रहेगा।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य युवक परिषद शिविरों के माध्यम से युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का अभियान देश भर में तीव्र गति से चलाएगी। नयी पीढ़ी नशा मुक्त हो,मातापिता की आज्ञा कारी हो,ईश्वर भक्त देश भक्त बने,यही हमारा लक्ष्य है।
वैदिक विद्वान डा.जयेन्द्र आचार्य (कुलपति आर्ष गुरुकुल नोएडा) ने कहा कि शिविर का उद्देश्य है युवा कोई भी ऐसा कार्य न करें की उस पर उंगली उठाने जा सके।
आर्य समाज अरुण विहार नोएडा के प्रधान ब्रिगेडियर मुक्ति कांत महापात्र ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती ने भी एक नई वैचारिक क्रांति को जन्म दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु सिंह ने कहा कि आर्य समाज संस्कृति की रक्षा में संलग्न है हम उसमें सहभागी है।बहिन गायत्री मीना ने संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला।
आर्य नेता आनन्द चौहान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भावी युवा पीढ़ी चरित्रवान व संस्कारवान बने यही आर्य समाज का उद्देश्य है।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े की तरह होते है जैसे बचपन में बनाओगे वे वैसा ही बनेंगे।
सुप्रसिद्ध गायक पिंकी आर्य, प्रवीण आर्य ने सुन्दर भजन प्रस्तुत किए।
शिक्षक सौरभ गुप्ता व योगेन्द्र शास्त्री के निर्देशन में 8 दिन तक युवकों को योगासन,दण्ड बैठक, लाठी,जूडो कराटे,आत्म रक्षा व साथ ही संध्या यज्ञ,भारतीय संस्कृति की जानकारी का शिक्षण दिया जायेगा जिससे वह अपनी पुरातन संस्कृति पर गर्व करना सीखें।परिषद के राष्ट्रीय महासचिव महेन्द्र भाई ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से यज्ञवीर चौहान, सुरेश आर्य,अनिल चौहान, धर्मपाल आर्य, त्रिलोक शास्त्री, अरुण आर्य,विवेक अग्निहोत्री, सत्य पाल आर्य,नव्या आर्या, विनोद त्यागी,देवेन्द्र गुप्ता,देवेन्द्र आर्य,आर्य बंधु आदि उपस्थित थे।