
गाजियाबाद:EROS TIMES:योग ही जीवन का आधार–वीर योगी
गाजियाबाद,वीरवार,22 मार्च 2018 सत्य योग आश्रम ट्रस्ट गाजियाबाद के तत्वावधान में त्रिदिवसीय योग महोत्सव-2018 के समापन समारोह संकेत एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केन्द्र उत्तर रेलवे में डॉ.वीरपाल विद्यालंकार के ब्रह्मत्व में महायज्ञ सम्पन्न हुआ। मुख्य यज्ञमान प्राचार्य रजनीश झा व ट्रेनीज रहे। मुख्य वक्ता व ब्रह्मा डॉ. वीरपाल विद्यालंकार ने अपने उद्बोधन में योग के प्रति जागरुक रहने की प्रेरणा दी।
समयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.वीर योगी ने ओ३म ध्वनि व गायत्री मंत्र के साथ योग शिविर के सत्र को प्रारम्भ किया। वीर योगी ने सूक्ष्म अभ्यास के साथ-2 ताड़ासन,अर्धचंद्राकार आसन,सूर्य नमस्कार, आसनों का राजा शवासन,ध्यान साधना, कपाल भांति व अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया व इसके लाभों की चर्चा करते हुये बताया कि योग ही जीवन का आधार है।
समारोह के मुख्य अतिथि स्वदेशी आयुर्वेद के निदेशक डॉ. आर के आर्य ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा की पूरी दुनियां में योग का डंका बज रहा है त्रिदिवसीय योग शिविर के दौरान जो कुछ आपने यहाँ योग विशेषज्ञों से सीखा है उसे जीवन में उतारेंगे तो जीवन मे सुख शांति प्राप्त होगी।
शिविरार्थियों ने जो कुछ सीखा उसका प्रदर्शन भी किया गया,अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया गया।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री योगी प्रवीण आर्य ने सुमधुर संगीत “चलते चलो मुसाफिर पुरुषार्थ के सहारे मंजिल तुम्हें पुकारे-2″योग सत्र को अपने भजन के माध्यम से पुरुषार्थी बनने का संदेश दिया ।
सेवा सदन के महामंत्री योगी मंगल सिंह चौधरी ने हास्यासन कराते हुए तालआसन के साथ सबको हंसते हुए जीवन जीने का संदेश दिया।
संस्थान के प्राचार्य रजनीश झा ने कहा की हमारे ट्रेनिंग सेंटर में प्रतिदिन योग कक्षा लगती है जिससे हमारे रेलकर्मी स्वास्थ्य जीवन जीते हुए समाज की सेवा कर सकें।
संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक आलोक कुमार चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
अंत में कार्यक्रम संचालक डॉ. अग्नि देव शास्त्री ने प्रातः शांति पाठ से सर्वम शांति की कामना की।
योग का सुन्दर डेमोस्ट्रेशन कु. सोनिया पॉल,सुलोचना,वर्षा गौतम व सोनिया आर्या ने किया जिसे देखकर दर्शकों ने सुन्दर अभ्यास किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हरिओम अग्रवाल,नन्द किशोर,भूपेन्द्र कुमार,राजेन्द्र कुमार,सुभाष, जे पी वास्तव,सचिन मिश्रा व कैलाश आहूजा आदि उपस्थित रहे।