नोएडा:EROS TIMES: 03 करोड 38 लाख रूपये की धनराशि के कार्य जेवर के ग्रामीण क्षेत्र को समर्पित किया।
जैसा कि विदित ही है कि जेवर क्षेत्र का अलीगढ सीमा से लगा हुआ अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र विगत कई वर्षों से जनपद गौमबुद्धनगर के अन्य क्षेत्रों से विकास की दौड में पिछड गया था। जिला पंचायत, लोक निर्माण विभाग व विधायक निधि के कामों से चल रहे विकास कार्यों से ग्रामीणों में खुशी नजर आयी।
गांव दयौरार के पूर्व प्रधान यशपाल सिंह ने भवोकरा व दयौरार में जन चैपाल में सबके समक्ष कहा कि ’’एक साल के अंदर तकरीबन 12 करोड रूपये की धनराशि से जिला पंचायत के माध्यम से, जेवर विधायक द्वारा जो कार्य इस क्षेत्र को दिये गये हैं, उनसे ज्यादतर गांवों की दुर्दशा तरक्की में तब्दील हो जायेगी।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर क्षेत्र के गांव नगला बंजारा में 26 लाख रूपये, थोरा में 01 करोड 33 लाख रूपये, भवोकरा में 35 लाख रूपये, दयौरार में 44 लाख रूपये, चांचली में 22 लाख रूपये व अली अहमदपुर उर्फ गढी में 79 लाख रूपये की धनराशि के कार्य (लगभग 03 करोड 38 लाख रूपये) ग्रामों में चौपाल लगाकर, ग्रामवासियों की समस्याओं को जाना तथा फीता काटकर, उपरोक्त धनराशि के विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।
थोरा में खटीक समाज की चैपाल पर आयोजित खटीक समाज के लोगों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा।
गांव भवोकरा के 90 वर्षीय अशोक चक्र प्राप्त कर्नल जसराम सिंह के घर जाकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उनका हालचाल जाना। गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नल जसराम सिंह को सम्मानित किया था, जिन्होने मिजोरम में देश विरोधी ताकतों को परास्त कर, देश का गौरव बढाया था।
इस मौके पर रामवीर शर्मा, विजय पाल सिंह, विक्रम प्रधान, रमेश प्रधान, आकाश सिंह, नरेश जोगी, इन्दरजीत जोगी, संजय जोगी, नरेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, राजेश सिंह प्रधान, प्रेमवीर सिंह, दीपक छौंकर, शैलेन्द्र सिंह प्रधान, बिजेन्द्र सिंह, दलपत सिंह, सीताराम सिंह, सुखवीर सिंह, प्रमोद सिंह प्रधान, विजयपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, यादराम छौंकर, सुखवीर सिंह पूर्व प्रधान, ज्ञानेन्द्र सिंह, सरदार सिंह, चतर सिंह लोग मौजूद हुए।