Eros Times: नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में विश्व रेडियो दिवस पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता आईएमएस के एलुमनाई एवं हिन्दुस्तान टाइम्स पॉडकास्ट के पॉडकास्टर एवं रेडियो जॉकी शिखर वार्ष्णेय ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने अपने सूचना, मनोरंजन एवं शिक्षा पर आधारित रेडियो कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन के कहा कि रेडियो सूचना, ज्ञान और मनोरंजन का ऐसा साधन है, जिसने एथिक्स को आज भी बनाए रखा है। रेडियो संगीत से लेकर समाचार और कहानी से लेकर कथा को रोचक अंदाज में पेश करता है जिससे बातों-बातों में ही समाचार याद करा देता है। उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी को मनोरंजन के सही तरीके को अपनाना होगा जो उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त करे। कार्यक्रम के दौरान प्रो. धवन ने विद्यार्थियों को अपने कौशल विकास पर जोर देने की सलाह दी उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिए रोज के 24 घंटों का श्रेष्ठ प्रबंधन और प्रोफेशन में कामयाबी के लिए पैशन सहित स्किल्स पर महारत पाना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान शिखर वार्ष्णेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पॉडकास्टिंग के चलन के साथ रेडियो दायरा व्यापक हो गया है। आज यह सूचना एवं मनोरंजन के साधन के साथ-साथ शिक्षित करने वाला संसाधन भी है।
कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने कहा कि आईएमएस नोएडा ने वर्ष 2009 में नोएडा एवं गाजियाबाद का पहला सामुदायिक रेडियो को प्रारंभ किया। जिसे तीन बार भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया है। हमारी कोशिश है कि हम समुदाय के साथ जुड़ कर लोगों के हितों में सतत प्रयत्नशील रहें। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने एनटीपीस एवं बाल विकास योजना गौतमबुद्ध नगर द्वारा समर्थित वार्षिक अभियान न्यूट्री इंडिया कैंपेन की शुभकामनाएं दी। वहीं आज के कार्यक्रम के दौरान संस्थान के जनसंचार विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।