वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच उन्हीं पर केंद्रित है। चारों के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। अब तक की जांच में सूद पर लेनदेन और वसूली की रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस स्पष्ट कुछ नहीं कह रही। किसी निष्कर्ष पर पहुंची भी नहीं है। हिरासत में लिए गए चारों को सोमवार की रात 10:30 से 11 बजे के बीच जीतन सहनी के घर के अंदर आते और जाते देखा गया है। पुलिस की उन चारों से पूछताछ चल रही है। खबर है कि हिरासत में लिए गए चार लोगों में से दो ने दो दिन पहले सबक सिखाने की धमकी दी थी। इसमें एक ने स्वीकार किया है कि लोन की जमानत के तौर पर अपनी बाइक जीतन के यहां रखी थी, जिसे छुड़ाने गए थे। वहीं, एक ने जीतन से उधार में रुपये लेने की बात कही है।
इधर, मुकेश सहनी के घर कई नेताओं के आने की सूचना है।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…