नोएडा:EROS TIMES: 02 करोड 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मार्गों से बदलेगी किशोरपुर, साबौता, सिरसा माछीपुर, सिरसा खादर, भगवंतपुर, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल व गोपालगढ गांवों की तस्वीर जनपद गौतमबुद्धनगर के गांव किशोरपुर, साबौता, सिरसा माछीपुर, सिरसा खादर, भगवंतपुर, बल्लभनगर उर्फ कर्रोल व गोपालगढ में 19 अप्रैल 2018 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विकास कार्यों की झडी लगाते हुए, उनका शुभारम्भ कराया, जहां साबौता में 40 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्गों का शुभारम्भ गांव की छात्रा टीना शर्मा व शारदा कुमारी से कराया।
वहीं किशोरपुर में 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का शुभारम्भ शमशाद खांन और किरनपाल सिंह से कराया तथा वहीं आगे सिरसा माछीपुर गांव में पूर्व प्रधान राजवीर मल्लाह के करकमलों से विधायक निधि से 11 लाख रूपये की लागत से होने वाले कार्य का शुभारम्भ कराया।
सिरसा खादर को यमुना पुस्ता से जोडने वाले मार्ग का भी आज शुभारम्भ कराया गया, जिससे खादर क्षेत्र के कई मजरे मुख्य मार्ग से जुड जायेंगे। ग्राम बल्लभनगर उर्फ कर्रोल जहां अफगान सुल्तान शेरशाह सूरी के समय की ऐतिहासिक मीनार हैं, वहां लगभग 96 लाख रूपये के कार्यों का शुभारम्भ 92 साल की बुजुर्ग महिला प्रेमवती से कराया।
भगवंतपुर गांव जिसके प्रवेश मार्ग पर विगत कई वर्षों से पानी का जमावडा और गढडे हो रहे थे तथा आने जाने वाले लोगों को भारी असुविधा झेलने पड रही थी, जिला पंचायत के माध्यम से 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग का शुभारम्भ बुजुर्ग पीताम्बर बघेल से कराया।
वहीं जनपद गौतमबुद्धनगर के आखिर छोर पर स्थित गांव गोपालगढ में भी गांव बच्चियों तनीशा तालान आदि से 35 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मार्गाें का शुभारम्भ करावाया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज उपरोक्त सभी गांवों में जनता दरबार के माध्यम से चौपाल लगाकर, ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’मेरे लक्ष्य है कि आगामी 04 वर्ष में जेवर विधानसभा विकास के मामले में उत्तर प्रदेश की नम्बर एक विधानसभा बने। मैं विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनायें स्वीकृत कराकर, वर्षां से पिछडे हुये देहात क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य करूंगा।’’
मिर्जापुर गांव के बाॅबी प्रजापति की कल रात हुई भीषण दुर्घटना में मृत्यु व दो अन्य के घायल होने का समाचार जानकर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज गांव पहुॅचकर, पीडित परिवार के परिवारीजनों और आश्रितों का ढांढस बंधाया तथा मौके पर ही राजस्व अधिकारी बुलाकर, किसान दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत मिलने वाली सहायता राशि दिलवाये जाने का पूरा भरोसा दिलाया।
इस मौके पर योगजीत सिंह, इलियास खांन, सरदार खांन, हाकम खान, तेजवीर सिंह, जहूर खांन, राजकुमार शर्मा, देवदत्त शर्मा, सुशील शर्मा, ब्रजपाल लाला, मूलचंद शर्मा, ऋषि सिंह प्रधान, शिशपाल सिंह, डा0 मनीपाल सिंह, जीवन सिंह, स्वामी, राजेन्द्र सिंह प्रधान, राजवीर सिंह मल्लाह, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा, मुकेश मल्लाह प्रधान, पीताम्बर सिंह, महेन्द्र सैनी, चोखेलाल प्रधान, बिजेन्द्र सिंह तालान, सुखपाल सिंह, राधे सिंह उर्फ गोला, डा0 चन्दर सिंह, योगेश अत्री, नीरज गोयल, देवदत्त प्रधान, संजू शर्मा, हिमांशु गर्ग व संजय पारासर आदि लोग मौजूद रहे।