नोएडा: भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर में ‘‘उडान ’’ कार्यक्रम की महिला संयोजिका डिम्पल आनन्द के नेतृत्व में विडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा मेरठ से पूरे उत्तर प्रदेष में श्रीमती स्मृति इरानी द्वारा लाखों महिलाओं को एक साथ एक स्थान पर बैठकर संबोधित किया और महिलाओं से जुडे हुये मुद्दो को उठाया और कई जिलों से सीधा संवाद व प्रष्न कर वार्तालाप की। जिसमे महिलाओं एवं युवतियों ने अपने प्रष्न उनके आगे रखे और स्मृति इरानी जी ने खुले मन से उन प्रष्नों का उत्तर दिया। नोएडा विधानसभा से भी प्रष्न पूछने का सौभाग्य मिला। नोएडा महानगर से लक्ष्मी पटवाल द्वारा श्रीमती स्मृति इरानी जी से प्रष्न भी पूछा गया। इरानी जी ने समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेष में महिलाओं का उत्पीड़न अधिक हुआ है, अब महिलाओं को एक साथ उठकर आगे आना चाहिये। अपनी रक्षा व सुरक्षा के लिये भाजपा को अधिक से अधिक महिलओं को अपने वोट का इस्तेमाल कर पूर्ण बहुमत में बी.जे.पी. की स्वच्छ छवि वाली सरकार बनायें।
नरेन्द्र मोदी जी की केन्द्र की सरकार ने महिलाओं के लिये अनेकोनेक महत्वाकांक्षी योजनाये लायी है, जिसमें सर्व प्रथम सुकन्या योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं, उज्जवला योजना जिसमें गांव- गांव घर -घर में 1.5 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ सीधे-सीधे मिला। निम्न आय वर्ग की महिलाओं के लिये प्रत्येक महिने की 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलायें अपने इलाज के लिये किसी भी प्राईवेट एवं सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज व जांच निःषुल्क करा सकती है। भारतीय जनता पार्टी सदैव महिलाओं की सम्मान के लिये कटिबद्ध है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नोएडा विधायक श्रीमती विमला बाथम, प्रवक्ता श्रीमती अनिला सिंह, डिम्पल आनन्द, कमलेष मीणा, मंजू षर्मा, रागिनी षर्मा, अंजली राय, षारदा चतुर्वेदी, पदमा दीक्षित, रितू सिन्हा, षषि मधु, गिरीजा सिंह, सुनिता सिंह, किरण भारद्वाज, सुनिता भाटी, आरती अहलावत, सुनिता षुक्ला, कविता त्यागी, आषा पाण्डेय, किरण चंदोला, आदि महिला उद्यमी संस्थान की महिलायें भी काफी संख्या में उपस्थित रहे।