सीरिया में किए गए मिसाइल हमले यूएस सिनेटर्स ने ट्रंप का किया समर्थन

सीरिया, इरोस टाइम्स:आपको यह जानकार बेहद ही हैरानी होगी कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के आदेश के बाद सीरिया पर करीब साठ क्रूज मिसाइलें दाग दी गईं। ‘यूएसएस पोर्टर और यूएसएस रोज’ से दागी गई इन मिसाइलों के निशाने पर सीरियाई सेना के नियंत्रण वाले एयरबेस और फ्यूल डिपो शामिल थे। आपको बता दे की मंगलवार को यहां के इदलिब पर हुए रासायनिक हमले के बाद अमेरिका द्वारा की गई यह पहली बड़ी कार्रवाई है। इन हमलों की जानकारी देते हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप ने साफ यह स्पष्ट कर दिया है कि अब सीरिया में राष्‍ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करना बेहद ही जरूरी था। अमेरिका द्वारा किए गए इन ताजा हमलों को अमेरिकी नेताओं ने सही ठहराया है।

अमेरिका के हाउस स्‍पीकर पॉल रियान ने इसको सही बताते हुए कहा है कि वर्षों से गृहयुद्ध की मार झेल रहे सीरिया के शांति पूर्ण हल के लिए ज‍रूरी है कि वहां के राष्‍ट्रपति अपनी जिम्‍मेदारी को मानें और बदलाव और शांति के लिए आगे आएं। उनका कहना है कि वह इस दिशा में बातचीत होने की उम्‍मीद लगाए हुए हैं।
रिपब्लिकन सिनेटर जॉन मैक्‍केन और लिंडसे ग्राहम का कहना था कि हमें इतिहास से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। इन्‍होंने इन हमलों का समर्थन करते हुए यह भी कहा कि सामरिक सफलता रणनीतिक प्रगति की ओर लेकर जाती है। उनका कहना है कि हाल ही में अमेरिका और उसकी गठबंधन सेना द्वारा किए गए हमलों से सीरिया में वर्षों से छिड़े गृहयुद्ध को खत्‍म करने में सफलता मिलेगी।

फॉरन अफेयर्स के चेयरमेन के प्रतिनिधि ऐड रॉयस ने इन हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्‍ट्रपति बशर अल असद को पहले भी कई बार अमेरिका और संयुक्‍त राष्‍ट्र की तरफ से चेतावनी दी गई थी कि वह जानबूझकर मासूम लोगों की नृशंस हत्‍या करना बंद कर दे, यह बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। लेकिन रासायनिक हमले के बाद असद को रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसके लिए इस तरह की ठोस कार्रवाई करना बेहद जरूरी हो गई थी।

सांसद बॉब कॉर्कर का कहना था कि यह कहपाना काफी मुश्किल है कि सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद इस बात को नहीं जानते हैं कि अपने ही लोगों के खिलाफ किए जा रहे जघन्‍य अपराधों से वह ज्‍यादा समय तक बच पाएंगे। उन्‍होंने भी इन हमलों का समर्थन देते हुए कहा कि इस दिशा में आगे बढ़ने के साथ यह भी जरूरी है कि प्रशासन और कांग्रेस को भरोसे में लिया जाए और उन्‍हें पूरी गतिविधियों की जानकारी दी जाए। इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि अमेरिका द्वारा सीरिया में उठाए जा रहे कदमों की सभी जानकारी अमेरिका के लोगों को भी होनी चाहिए।

सीरिया पर हुए मिसाइल हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाउस इंटेलिजेंस के रैंकिंग मैंबर और प्रतिनिधि एडम स्किफ ने कहा कि वह जल्‍द ही इस बाबत सदन में एक प्रस्‍ताव लाएंगे जिसमें इस तरह की कार्रवाई के लिए सदस्‍यों की सहमति जरूरी होगी। उन्‍हें यह बताना होगा कि इस तरह की कार्रवाई वह आतंकियों के खिलाफ कर रहे हैं या फिर एक सत्‍ता पर काबिज शासक के खिलाफ कर रहे हैं।
सिनेटर बेन कार्डिन ने कहा कि वह लंबे समय के लिए इस तरह की कार्रवाई पर जोर नहीं देते हैं। उनका कहना था कि इस बारे में कांग्रेस से विचार विमर्श होना जरूरी है। उन्‍होंने यह भी कहा कि बतौर देश के राष्‍ट्रपति ट्रंप की यह जिम्‍मेदारी है कि वह जनता को सीरिया में जारी अमेरिकी पॉलिसी के बारे में जानकारी दें।

डेमोक्रेट नेता चक स्‍कमर ने इस बाबत कहा कि असद को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि वह जो सब सीरिया में कर रहे हैं उसकी उन्‍हें कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाई के लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पहले सदस्‍यों के साथ विचार विमर्श करना चाहिए था।
सिनेटर रेंड पॉल ने सीरिया में असद द्वारा उठाए जा रहे कदमों की कड़ी अालोचना की है। लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने सीरिया में किए गए मिसाइल हमले से पहले इसकी जानकारी कांग्रेस को देने और इजाजत लेने की बात कही है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस में व्‍यापक चर्चा होनी चाहिए। उनका कहना था कि सीरिया में अमेरिका के जंग में उतरने से अब तक कुछ नहीं हुआ है, न ही सीरिया पर इसका कोई असर पड़ा है।

सिनेटर डिक डर्बिन ने इन हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इदलिब में हुए रासायनिक हमले के बाद अमेरिका द्वारा वहां उठाया गया यह पहला बड़ा कदम है। अगर आगे भी इस तरह का हमला किया जाता है तो इस पर कांग्रेस विचार जरूर करेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि इसकी जानकारी लोगों को होनी बेहद जरूरी है।

  • Related Posts

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    चुनौतीयौ पर चिंतन विषय पर गोष्ठी सम्पन्न  EROS TIMES: गाजियाबाद,वीरवार 27 फरवरी 2025, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में “ऋषि बोध दिवस” के उपलक्ष्य में ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन…

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    • By admin
    • February 27, 2025
    • 69 views
    बदलते परिवेश में कार्य शैली बदलनी होगी-आर्य रविदेव गुप्त

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    • By admin
    • February 14, 2025
    • 98 views
    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 118 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 193 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 175 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 173 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन