PAK बॉर्डर पर US आर्मी ने गिराया 10,000 किलो का बम, मारे गए 36 ISIS आतंकी

वॉशिंगटन, इरोस टाइम्स: आपको बता दे की अमेरिका ने बेहद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। अफगानिस्तान में सुरंगें बनाकर छिपे करीब सात हजार आईएस आतंकियों पर गुरुवार को अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा 10 हजार किलो का नॉन-न्यूक्लियर बम GBU-43 गिरा दिया दिया। इस बम को मदर ऑफ ऑल बम भी कहा जाता है। जिस जगह हमला हुआ है, वह पाकिस्तान की सीमा से सटी जगह है। पेशावर यहां से महज 100 किलोमीटर की ही दुरी पर है। अफगान अफसरों के मुताबिक, इस हमले में 36 आतंकी मारे गए हैं। अमेरिका ने यह हमला अपने एक सैनिक की मौत का बदला लेते हुए किया है। यह सैनिक पिछले शनिवार को आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शहीद हुआ था। बता दें कि अमेरिका ने 2001 में 9/11 हमलों के बाद अफगानिस्तान में जंग शुरू की थी। 16 साल में पहली बार उसने इतने बड़े नॉन न्यूक्लियर बम का वहां इस्तेमाल किया है।

जाने किसने गिराया बम ?

– यूएस मिलिट्री के मुताबिक, “मदर ऑफ ऑल बॉम्ब को एअरफोर्स स्पेशल ऑपरेशंस कमांड ने MC-130 एयरक्राफ्ट से ड्रॉप किया। आर्मी इस बम से हुए नुकसान का असेसमेंट कर रही है।”

कौन था किसके निशाने पर?

– अमेरिका के निशाने पर पाकिस्तान बॉर्डर के पास के इलाके में छिपे ISIS के आतंकी थे। ये आतंकी सुरंगों और गुफाओं की आड़ में रह रहे थे। यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि ये ऑपरेशन अफगानिस्तान में ISIS-K के खिलाफ चल रही लड़ाई का हिस्सा था।

क्यों की यूएस ने कार्रवाई?

– अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी जरनल जॉन निकोलसन ने कहा कि जैसे-जैसे ISIS को नुकसान पहुंच रहा है, वो अपनी सेफ्टी बढ़ाने के लिए आईईडी, बंकर और टनल्स का इस्तेमाल कर रहा है।

आम लोगों को बचाने बरती सावधानी…!!!

– हमले के दौरान आम नागरिकों को बचाने के लिए पूरी सावधानी बरती गई है। यह बम सामान्य लड़ाकू विमान से नहीं गिराया जा सकता था। इसलिए मालवाही एमसी-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया। अमेरिकी सेना के कमांडर जनरल जॉन निकलसन ने बताया कि नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

जाने कहां गिराया गया बम?

– पेंटागन ने बताया कि अफगानिस्तान की नानागढ़ प्रोविन्स के अचिन डिस्ट्रिक्ट में ISIS खुरासान टनल कॉम्प्लेक्स पर ये बम गिराया गया। यहां से महज एक घंटे की दूरी पर पाकिस्तान बॉर्डर है। यहां पर करीब 95 हजार पश्तून कबायली भी रहते हैं। पाकिस्तानी सीमा से सटा पूर्वी अफगानिस्तान का यह जिला अफीम का सबसे बड़ा उत्पादक है। ओसामा बिन लादेन के अल कायदा के आतंकियों ने भी इसी प्रांत में स्थित तोरा-बोरा की गुफाओं में ठिकाना बनाया था।

-यूएस मीडिया के मुताबिक, “अफगानिस्तान में गुरुवार शाम 7 बजे GBU-43 बम गिराया गया। ये जीपीएस गाइडेड बम था।”

– बम का वजन 21,600 पाउंड यानी करीब 10,000 किलोग्राम है। यूएस ने अफगानिस्तान में जो बम गिराया, वह सीरिया में बरसाए जा रहे अमेरिकी बमों से 21 गुना ज्यादा वजनी है।

क्या है इस बम खासियत ?

– अगर न्यूक्लियर बमों को छोड़ दें तो ये दुनिया में मौजूद सबसे पावरफुल ट्रेडिशनल बम है।
– इसका वजन 10 हजार किलोग्राम के करीब होता है। कुल 8,164 एक्सप्लोसिव भरा होता है।
– टीएनटी एक्सप्लोसिव (Trinitrotoluene) से तुलना करें तो ये उससे 11 गुना ज्यादा ताकतवर होता है। करीब डेढ़ किमी के दायरे में आने वाली सभी चीजों को तबाह कर देता है।

– पेंटागन के स्पोक्सपर्सन एडम स्टंप के मुताबिक, “बम को मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बॉम्ब (MOAB) नाम से जाना जाता है। इसका निकनेम मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स है।”

यूएस ने कब शुरू की थी अफगानिस्तान में जंग की शुरुआत?

अमेरिका ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर तालिबान के 9/11 आतंकी हमले के बाद अफगानिस्तान पर हमला किया था। 2014 में बराक ओबामा ने जंग खत्म करने का एलान किया। लेकिन यूएस ने वहां अपनी एक टुकड़ी रखी है। अब आईएसआईएस वहां जड़ें जमा रहा है। इस वजह से अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपना मिशन दोबारा तेज किया है।

  • Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 49 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 134 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 127 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 125 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 112 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 124 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक