![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2017/04/noida-uk-bhardwaj.jpg)
नोएडा, इरोस टाइम्स: आपको बता दे की नोएडा में ‘मानव सेवा समिति’ के मुख्य संरक्षक परमात्मा शरण बंसल के साथ, समिति के अध्यक्ष यूके भारद्वाज ने आज अन्य सदस्यों के साथ नोएडा विधायक पंकज सिंह को उनके सेक्टर-20 स्थित भाजपा कार्यालय पर नोएडा की जनसमस्याओं के निदान हेतु एक 28 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने समिति के ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक पढ़कर सभी जनहित की समस्याओं के अविलम्ब समाधान का अस्वासन देते हुए कहा कि ज्ञापन में लिखी सभी मांगें सही हैं, जिनका निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा वह प्रतिदिन जनता के हित में निर्णय ले रहे हैं चाहे स्कूल फ़ीस का मामला हो, बिल्डर बायर का हो अथवा किसानों का, कोई भी समस्या किसी भी स्तर की होगी सबका समाधान किया जाएगा। मुलाकात करने वालों में समिति के परमात्मा शरण बंसल, नितिन भसीन, एमके अग्रवाल, अनु शर्मा, शारदा चतुर्वेदी, अतुल गौड़, रंजीत गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, गजराज सिंह आदि उपस्थित रहे।