Eros Times: उद्योगबंधु बैठक डीएम कार्यालय में सपन्न हुई जिसमें आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन नवीन गुप्ता तथा नोएडा चैप्टर के अन्य उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक में नवीन गुप्ता ने डीएम महोदय को स्थानीय समस्याओं के विषय में अवगत कराया।
चेयरमैन नवीन गुप्ता ने बैठक में सेक्टर 50 की तरफ मॉल्स और सीएनजी पेट्रोल पंप की वजह से जाम की समस्याओं तथा सेक्टर 76 में झुग्गी झोपड़ी की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही समस्या के बारे में भी प्रस्ताव रखा।
मुनीष गुप्ता ने फेज़ -2 नोयडा में अतिक्रमण का विषय उठाया।
सीए श्री मनीष गुप्ता जी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सरकारी प्लॉटों की स्कीम जिसमें ना ही प्लॉट मिला ना ही पैसा वापस हुआ का विषय उठाया। सचिव साहिल ने सभी सेक्टरों में बिजली आपूर्ति की समस्या के बारे में चर्चा करते हुए अपना पक्ष रखा।
डीएम मनीष कुमार वर्मा (IAS) ने समस्याओं का संज्ञान लिया तथा त्वरित गति से उनके समाधान का आश्वासन भी दिया।
बैठक में अध्यक्ष नवीन गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल कांत गोयल, सचिव साहिल कुमार, सलाहकार समिति आशीष मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष सीए मनीष गुप्ता ,कार्यकारी समिति एम.के अग्रवाल सहित अन्य उद्यमियों ने भाग लिया।
चेयरमैन नवीन गुप्ता जी द्वारा डीएम मनीष कुमार वर्मा (IAS) को अपने आगामी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करते हुए उनका अभिवादन किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर आने की सहमति भी दी। कुल मिलाकर बैठक सार्थक रही और नवीन गुप्ता ने सभी माननीय अधिकारी गणों एवं उपस्थित सह- उद्यमियों का धन्यवाद किया।