नोएडा। सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में उध्यम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित जी.सी.एस. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि संजय जैन कार्यकारी अध्यक्ष व अमित अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं श्रीमती शिप्रा नरूला वरिष्ठ समाज सेविका, इरोस टाइम्स के बोर्ड मेम्बर फिरोज खान,कांग्रेस से दानिश सैफी का संस्था के मुख्य ट्रस्टी मोहन शर्मा व ऊषा शर्मा द्वारा सम्मान प्रतीक व पुष्पगुछ देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिकोत्सव सम्मेलन के अवसर पर स्कूल के विभिन्न छात्रों द्वारा मनमोहक प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इन बच्चों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किये गए एवं स्कूल की अध्यापिकाओ को सम्मान प्रतीक भेट कर प्रोत्साहन बढ़ाया गया।
इस अवसर पर एनजीओ द्वारा किए जा रहे हैं बच्चों की प्रगति के प्रयास महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर एवं समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयास किए जाने पर उद्यम फाउंडेशन ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी श्रीमती उषा शर्मा का संजय जैन एवं अमित अग्रवाल द्वारा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का 50 वा स्वर्ण जयंती वर्ष का सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया।