नोएडा पुलिस ने नोएडा के थाना फेस वन के क्षेत्र सेक्टर 10 से कई लुप्तप्राय प्रजातियों के कछुओं समेत कछुओं की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन महिला तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 14 जिंदा इंडियन रुफड टर्टल’ बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आपस में मां बेटी है और जिन कछुओं को यह बेच रही थी वह कछुए की लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक हैं। इस लिए सरकार द्वारा इन्हें वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-I के अंतर्गत रखा गया है।कुछ लोग कछुए को शुभ मानकर घर में पालते हैं,बहुत से लोग इस विलोपित श्रेणी का सेवन भी करते हैं।इस लिए इनकी मार्केट में डिमांड बढ़ गई है इसी वजह से यह विलुप्त होने के कगार पर है।इसी वजह से कानूनी तौर पर पालतू जानवरों के रूप में रखने की अनुमति नहीं है, फिर भी लोग अपने उद्देश्य के लिए उन्हें अवैध रूप से काले बाजार में खरीदते हैं।
पुलिस ने दबिश देकर मां बेटी कमला एवं ज्योति को 14 इंडियन रुफड टर्टल कछुए के साथ मौका-ए-वारदात से रंगे हाथों पकड़ा। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग मथुरा जनपद से गुजर रही यमुना नदी से कछुआ पड़कर नोएडा सहित एनसीआर में बेचने के लिए लाए थे। यह लोग पहले भी एनसीआर में कई जगह कछुआ बेच चुके हैं।