नोएडा, इरोस टाइम्स: नोएडा के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के डी.सी.ओ सौम्य श्रीवास्तव व फोनरवा के प्रतिनिधि के द्वारा सेक्टर-20, नोएडा के ई ब्लॉक के ग्रीन वेल्ट में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष एन.पी.सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश तिवारी, उद्यान निर्देशक ओमवीर सिंह, उपनिर्देशक महेंद्र सिंह व वरिष्ठ भाजपा प्रतिनिधि अनिल सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर एस.सी मिश्रा, आर. डबल्यू. ए अध्यक्ष सुरेश कृषणन, पूर्व अध्यक्ष सेक्टर-२० रामपाल भाटी, विजय भाटी सेक्टर-49, विकाश तिवारी, प्रदीप चौधरी, राजन विष्ट, एस.के.ठाकुर आदि मौजूद रहें। इस पार्क में दो आम, दो लिच्ची, अमरुद व कई नए पेड़ लगाए गये। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…