Eros Times: नोएडा सेक्टर 39 जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में चोरी CMO के अकाउंटेंट के घर में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम |18 वीं मंजिल के फ्लैट मे चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर फरार ,40 हज़ार की नगदी, तीन लाख की ज्वेलरी, टेबलेट, लेपटॉप और मोबाइल चार्जर व परफ्यूम तक चोरी करके ले गए चोर |
थाना सेक्टर 39 मे FIR दर्ज की गयी पुलिस जांच में जुटी |अस्पताल परिसर में बने आवासों मे हुई चोरी | सावलो के घेरे में हॉप्सिटल की सुरक्षा जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए 43 गार्ड की तैनाती है | फिर भी आसानी से चोरी की घटना को दिया गया अंजाम | सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के आवास परिसर का मामला |