
Eros Times: नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के भंगेल चौकी क्षेत्र के नाले में अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से मचा हड़कंप सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस! जांच पड़ताल में जुटी! मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा आस- पास के सीसीटीवी कैमरों को खगलने में जुटी पुलिस फेस टू थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पंहुच कर शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की गयी। प्रथम दृष्टया मृतक का शव देखने से कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।