EROS TIMES: नेकी की दीवार और लाइब्रेरी की निशुल्क सेवा का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंदु प्रकाश सिंह (ओ एस डी – नोएडा अथॉरिटी) और विशिष्ठ अतिथि योगेन्द्र शर्मा (चेयरमैन – फोनरवा) और के जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में विशेष अथिति फोनरवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, जे पी उप्पल, प्रदीप वोहरा और डी एन पांडे, आर डब्ल्यू ए के महासचिव अनिल भट्ट, सुब्रत मोहाकूड, योगेश त्यागी, रोली शर्मा, महेंद् ध्यानी,नेहा कुमार, दिनेश सिंह, बीजू थौमस्, जी पी शर्मा, एस एस परिहार व एस मुराली और रजत विहार निवासी, सोसाइटी में कार्यरत घरेलू सहायिकाएं, अन्य कर्मचारी इत्यादि सम्मिलित हुए।
इंदु प्रकाश ने आर डब्ल्यू ए – रजत विहार के इस कार्य को सराहते हुए कहा कि सोसाइटी में ये बहुत नेक कार्य किया गया है, समाज को इस तरह के कार्यों में बड़चड कर भाग लेना चाहिए।
योगेंद्र शर्मा ने नेकी की दीवार और लाइब्रेरी को आज समाज की जरूरत बताते हुए कहा कि रजत विहार, सी ब्लाॅक में ये एक नेक कार्य हुआ है इससे गरीब तबके का उत्थान होगा और लाइब्रेरी से शिक्षा का स्तर बड़ेगा।
आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी अथितियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कई वर्ष पहले से ये विचार मन में था और उसे आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर साकार होते हुए देखकर खुशी की अनुभूति हो रही है, नेकी की दीवार और लाइब्रेरी से सभी जरूरत मंदों का लाभ होगा।