ग्रेटर नोएडा:EROS TIMES: ग्रेटर नोएडा अन्तर्गत दादूपुर ग्राम में दनकौर की तरफ से आने वाला संपर्क मार्ग विगत कई वर्षों से कीचड से भरा रहता था तथा गांव वाले बेहद कष्ट झेल रहे थे। चुनावों में वोट मांगते समय जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लोगों की समस्या का निराकरण कराने का वायदा किया था।
उसी वायदा को पूरा करते हुए, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने 92 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मार्ग व ड्रैनेज सिस्टम का शुभारम्भ किया। उसी प्रकार विगत दिनों घंघौला से सलैमपुर मार्ग प्रारम्भ कराने के पश्चात ग्राम सलैमपुर गुर्जर की 09 गलियां जिनकी लम्बाई लगभग 900 मीटर व इतनी ही लम्बाई की नालियों का आरम्भ जिला संद्यचालक रनवीर सिंह से कराया।
निर्माण कार्यों के शुभारम्भ से पहले, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दोनों गांवों में जनता दरबार लगाकर, लोगों की जन समस्याओं को जाना तथा ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।
इस मौके पर कासना मंडलाध्यक्ष दिनेश भाटी, करन सिंह, रामबता सिंह, तेज सिंह, सोबिन्द्र सिंह, पिंकू भाटी, संतराम आर्य, धर्मेन्द्र भाटी, गौरव शर्मा, पिन्टू भाटी, राम सिंह नेता, शिव कुमार, दीपक भाटी, हरेन्द्र भाटी, गिर्राज भडाना, श्याम भाटी, धनपाल सिंह, रोहताश, राजेन्द्र सिंह, सुनील भाटी, विक्रम भाटी, रविन्द्र सिंह, अमित पंडित, महावीर सिंह प्रधान, देवेन्द्र सिंह, राहुल नागर मुख्य लोग मौजूद रहे।