मुंबई/EROS TIMES : सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला सबसे लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 9वां सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है। शो का ये आखिरी सप्ताह होगा। केबीसी अपने पहले एपिसोड से ही टीआरपी की रेस में टॉप पर बना हुआ है। अब चैनल ने शो के फिनाले वीक को और अधिक स्पेशल बनाने के लिए कई खास इंतजाम किए हैं। जैसे इस हफ्ते शो का समय बदल दिया गया है। पहले यह नौ बजे आता था लेकिन इस हफ्ते शो की टाइमिंग साढ़े आठ बजे की रहेगी। इसके अलावा इस वीक शो से एक नया सदस्य जुड़ने वाला है और वह एक रोबोट है जिसका नाम ‘बीमी’ है।इस शो में वह वीडियो-अ-फ्रेंड के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। रोबोट के अलावा इस हफ्ते शो में कई बड़े चेहरे भी नजर आएंगे, जिनमें विद्या बालन, विराट कोहली और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का भी नाम शामिल है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के निर्माताओं ने इस खासियत के साथ शो को और दिलचस्प बनाने का इरादा किया है। वैसे भी शो अमिताभ बच्चन और करोड़ रु. जीतने के ख्वाब की वजह से दर्शकों में हॉट केक बना हुआ। यही नहीं, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन-9 अभी तक के सबसे सफल सीजन में भी गिना जा सकता है क्योंकि टीआरपी की दौड़ में इसे सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुरस्टार्स के शो दूर-दूर तक नहीं छू पाए हैं।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…