
उत्तर प्रदेश सरकार व यातायात निदेशालय के अनुसार प्रदेश मे सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने तथा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करने के उद्देश्य से नवम्बर माह को यातायात माह के रूप मे मनाया जा रहा था जिसके समापन पर यातायात पुलिस द्वारा इंदिरा गांधी कला केन्द्र, से0 6 नोएडा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेo पीo स्कूल के छात्रों द्वारा एक संगीतमय प्रस्तुति दी गई जिसे लोगो ने सराहा।
नोएडा:EROS TIMES: पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया की पहले उत्तर प्रदेश में माह मे एक बार यातायात सप्ताह मनाया जाता था और अब वर्तमान मे यातायात माह मनाया जाता है। आज जितनी मौते अपराधिक गतिविद्यो से नहीं होती है।उससे ज्यादा मौते सड़क दुर्घटनाओं मे हो रही है जो भी यातायात के नियम बनाये गए है उन नियमो का आज कोई पालन नही कर रहा जिसकी वजह से रोज सड़क दुर्घटनाओं की संख्या मे इजाफा हो रहा है और इसकी मुख्या वजह तेज गति से वाहन चलाना है। आज नोएडा शहर मे यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए अंडरपास और फ्लाईओवर भी बने हुए है जिससे लोग अपने गणतव्य तक सुविधा से पहुंच सके। अन्त मे उन्होंने कहा हमें वर्ष भर यातायात नियमो का पालन करना चाहिये क्योकि हर किसी का कोई न कोई इन्तिजार कर रहा होता है।
पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा नोएडा उत्तर प्रदेश की शान है आज नोएडा सुविधाओं मे किसी महानगर से कम नही लेकिन हम यातायत व प्रदूषण के नियमो का पालन नही कर रहे है न तो हम अपने वाहन का प्रदूषण चेक कराते न ज़ेबरा क्रॉसिंग,यातायात सिग्नल के नियमो का पूर्णता पालन करते है | उन्होंने बताया की हमने ६२ स्कूलों के ५१०००,छात्रों २१०० अध्यापको व ६५०० विभिन्न वाहन चालकों यातायात के नियमो से जागरूक किया तथा १५ स्कूलों मे रोड सुरक्षा क्लब बनाये गए। प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान ३१००० हजार चालान किये व ३७ लाख शमन शुल्क वसूल किया गया।