EROS TIMES: मनीष कुमार वर्मा , जिलाधिकारी, जिला गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया । विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने अवगत कराया कि:-
1- मैसर्स सिंगारी पेपर कन्वर्टर को वर्ष 2014 में भूखंड आवंटित किया गया था । प्राधिकरण द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा प्राप्त न कर पाने के कारण जीरो पीरियड का लाभ दिया गया तथा लीज डीड कराने हेतु उद्यमी को शासन द्वारा छूट प्रदान की गई थी । समय से पूर्व इकाई कार्यशील कर दी गई उसके बावजूद निबंधन विभाग ने उद्यमी को प्रदान किये गये जीरो पीरियड को न मानते हुए उद्यमी की बैंक गारंटी जब्त कर ली ।
2- उद्योग केन्द्र-1, 2, इकोटेक-3 ग्रेटर नौएडा में सड़कें टूटी हुई है, फूट पाथों मे टाईल भी नही लगाई गई है, तथा पानी की निकासी भी ठीक नही है
3- उद्योग केन्द्र-1, 2, इकोटेक-3 ग्रेटर नौएडा में पानी के बिल भेजे जा रहे है जबकि वहॉ पर अभी तक पानी की पाईप लाईन तक नही है । अतः भेजे गये बिलों को निरस्त किया जाए ।
4- ग्रेटर नौएडा में डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन की व्यवस्था न होने के कारण उद्वमियों को कठिनाई हो रही है अतः नौएडा की भॉति ग्रेटर नौएडा में भी कूडा कलैक्शन की व्यवस्था करवाई जाए ।
5- यूपी सीडा में साईड-4 तथा 5 में सड़कों, नालियों तथा मूलभूत सुविधाओं की हालत दयनीय है ।
6- विद्युत विभाग में मूलभूत कमियों के कारण जैसे विद्युत तारों का टूटना, ट्रासफार्मर जलने, जरा सी बारिश/ऑधी आने पर तारों के आपस में टकराने के कारण आये दिन विद्युत कटौती होती है ।
7- सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रदान की जाने वाली सबसिडि का लाभ उद्यमियों को नही मिल पा रहा है ।अतः उद्यमियों को सबसिडी का लाभ शीध्र दिलवाया जाए ।
8- पर्थला चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जोडने वाली सड़क पर चोटपुर गॉव वाले हिस्से में सड़क के दोनो ओर ठेहली, पटरी बाजार, बैटरी आटो आदि के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है ।
उपरोक्त समस्याओं को सुनने के पश्चात् जिलाधिकारी महोदय ने मैसर्स सिंगारी पेपर कन्वर्टर की संमस्या के निदान हेतु निबंधन विभाग से जानकारी ली तथा इसका शीघ्र समाधान करने हेतु कहा । विद्युत संबधी समस्या के निदान हेतु विभागीय अधिकारियेां को निर्देश दिये कि एनईए के पदाधिकारियेां के साथ शीघ्र बैठक कर विद्युत संबधी समस्याओं का निदान करवाया जाए। जहॉ पर जल के कनेक्शन नही है वहॉ भेजे गये बिलों की दुबारा जॉच करने के निर्देश दिए । सड़कों पर लगने वाले जाम से निपटने हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए । उद्यमियों को सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसिडि जो कि शासन की योजनाओं में नही है, उन्हें जोडने हेतु शासन को अवगत कराने हेतु निर्देश दिए । सड़कों/नालियों की मरम्म्त हेतु संबधित विभाग के अधिकारीगण द्वारा अवगत कराया गया कि आचार संहिता के कारण टेंडर जारी नही हो पाये थे । शीघ्र ही टैंडर जारी कर सड़क एंव नालियेां की मरम्मत करवा दी जाएगी ।
बैठक में एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन, वरि0 उपाध्यक्ष श्री मुकेश कक्कड, कोषाध्यक्ष श्री शरद चन्द्र जैन, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, श्री राजेन्द्र मोहन जिंदल, श्री अजय सरीन, के साथ-साथ असीम जगिया उपस्थित थे ।