![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/11/image_750x_6545aae74ef3b.jpg)
ErosTimes: गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा शुक्रवार को सुबह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने रास्ते में छेड़खानी एवं अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। युवकों की हरकत से भयभीत छात्रा के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने चारों को दौड़ा लिया। तीन युवक बाइक समेत फरार हो गए। वहीं एक युवक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों की धुनाई के दौरान पकड़ा गया युवक बार-बार गिड़गिड़ाता रहा साथ ही पुलिस का सौंपने की गुहार करता रहा। इस दौरान मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पकड़े गए शोहदे शुभम प्रजापति निवासी गोराबाजार और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सुरेंद्रनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।