
Eros Times: भारत सरकार का अंतरिम बजट आत्मनिर्भर व विकसित भारत की संकल्पना का बजट है। जिसमें कृषि व किसान के लिए पशुपालन और मत्स्य पालन के माध्यम से आर्थिक उन्नति के मार्ग बनाने की कार्ययोजना है।
इस हेतु पशुपालन के लिए नई योजना बनाने की बात बजट में कही गई है। पशुपालन को प्रोत्साहन मिलने से भारत में कम होते दुधारू पशु व दुग्ध उत्पादन के कारण नकली दूध की समस्या से आम नागरिकों को राहत मिलेगी। साथ ही कृषि क्षेत्र में जैविक खाद का उत्पादन व सुलभ उपलब्धता से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा।
बजट में सरकार ने नैनो यूरिया की तरह नैनो डीएपी को भी बढ़ावा देने की बात कही है। जिससे महंगी खाद से किसान को निजात मिलेगी और किसान की उत्पादन लागत में कमी आने से उपज का अधिक लाभ किसान को मिल सकेगा। किसानों को बजट में किसान सम्मान निधि बढ़ने, कृषि आदानों और यंत्रों पर जीएसटी कम होने की उम्मीद थी। जिसके न होने से किसानों को निराशा हुई है।