Noida:EROSTIMES:केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर महानगर काँग्रेस कमेटी नोएडा द्वारा काला दिवस मनाया गया। महानगर काँग्रेस अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष मुकेश यादव ने प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी पुरी तरह से फेल है इसकी वजह से भरतीय अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने भी कहा था कि यह मोदी सरकार की संगठित लूट है। राजेन्द्र अवाना ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबन्दी से भरस्टाचार एवं आंतकवाद पर अंकुश लगाने की बात की थी लेकिन हकीकत से कोसों दूर है। महिला अध्यक्ष पुष्पाकाण्डपल ने कहा कि नोटबन्दी एवं जीएसटी से भारतीय अर्थव्यवस्था तहस नहस हो गई है।जीएसटी छोटे व्यापारियों पर बड़ी चोट साबित हुई है। राजकुमार त्यागी ने कहा कि नोटबन्दी के एक साल बाद भी व्यापारी एवं आम जनता उबर नहीं पाए हैं। लियाकत चौधरी ने कहा कि जीएसटी को उलझा दिया गया है और व्यापारी अपना काम देखे की जीएसटी की उलझन सुलझाए। जीएसटी को सरल करना आवश्यक है जिससे व्यापारियों को फायदा हो। आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता पवन शर्मा, योगेश शर्मा, रोहित सपरा, राजकुमार भारती, ललित अवाना, शहाबुदीन, जितेन्द्र अम्बावत, संजय तनेजा, फिरे सिंह नागर, एन के झा, विक्रम सेठी, सतेन्द्र शर्मा, राजेश विश्कर्मा, ऋषि गौतम, यतेन्द्र शर्मा, अब्बास रिजवी, अमर सिंह परिहार, गुड़िया चौहान, वीरो देवी अरुण प्रधान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…