
Eros Times: नोएडा चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा नोएडा स्थित सेक्टर- 22, 58, 62 केंद्रों पर रोशनी कुमारी के नेतृतव् में कला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, आदि से आये बच्चों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता का शीर्षक “स्वतंत्रता पर अपनी रचनात्मकता” दर्शाना रहा।

इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आने वाली युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना एवं विचारों को और अधिक तेजी से उभारना रहा। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर प्रतिभागी ने अपनी कला का स्केचिंग, रंगों को उडेर उच्चतम प्रदर्शन किया है।

बता दें कि प्रतियोगिता का परिणाम 2 अक्टूबर 2023 को मशहूर कार्टूनिस्ट असीम तृवेदी द्वारा घोषित किया जायेगा। केंद्र संयोजक के रूप में शिशु शिक्षा की प्रचार्या सुरभि राणा, सेक्टर-22 से नीतू सिंह, जिया, सेक्टर-62 से प्रेरणा सक्सेनाऔर लक्ष्मी, पूजा सिंह आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर गीतिका, वैष्णवी, पारुल, दिनेश नवल, गायत्री, आदि साथी उपस्थित रहे।