कमल भोरा और मीनल रजवाधा को एक दूसरे के साथ बिताए जीवन के 5 वर्ष हो चुके है।
Eros Times: 2 जुलाई 2018 को पहले से ही इतने अद्भुत वर्ष हो चुके हैं जब कमल भोरा और मीनल रजवाधा ने कहा था “आई डू” और वादा किया था हमेशा एक-दूसरे से प्यार करने का, चाहे कुछ भी हो जाए।
प्यारी जोड़ी का पहला साल प्यार और भावनाओं से भरा रहा है। इसीलिए वो 5 साल से एक साथ हैं, और आगे भी रहेंगें।