गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी एन पी सिहॅ के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा आगामी 27 फरवरी से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस कार्यक्रम को आरम्भ किया गया है। उन्होनंे बताया कि प्रथम चरण में यह कार्यक्रम दादरी ब्लाक के 10 ग्रामों से आरम्भ किया जा रहा है और इसे आगे बढाते हुये जनपद के सभी ग्रामों में संचालित किया जायेगा। उन्होनंे बताया कि 27 फरवरी से यह कार्यक्रम ग्राम जैतवारपुर, बम्बाबढ, कूरीखेडा, आकिलपुर जॉगीर, छोलस, कलोंदा, नूरपुर, मुतियानी, उपारलती एवं गुलावटी खुर्द में संचालित किया जा रहा है।
संचालित कार्यक्रम के तहत सुबह 4 बजे से ही समूह बनाकर गॉव में सफाई अभियान संचालित किया जायेगा और सीटी बजाकर खुले में शौच जाने की प्रथा पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जायेगा और इस दिशा में स्थानीय लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिये जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों अध्यापक गण की टीम भी लगायी गयी है सफाई कर्मी इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका होगें। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों का भी सहयोग प्राप्त करते हुये उन्हें साफ सफाई के लिये प्रेरित भी किया जायेगा ताकि ग्रामीणों क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था दुरूस्थ बन सकें। उन्होनें यह भी बताया कि 5 दिवसीय इस कार्यक्रम के उपरान्त जनपद के अन्य ग्रामों में इसी तर्ज पर स्वच्छता कार्यक्रम संचालित कराये जायेगे ।