Eros Times: नोएडा। सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र (रा.म.अ.मौ.पू.कें.) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत संचालित मौसम और जलवायु मॉडलिंग में उत्कृष्टता का केंद्र है। राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ)-2023 के बारे में सूचना देने और इसका प्रचार करने के साथ- साथ अपने केंद्र पर होने वाली अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से 20 दिसंबर को एक दिवसीय ओपन हाउस (आउटरीच) कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र में चल रही अनुसंधान और विकास गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों, विशेषकर छात्रों को 17 से 20 जनवरी 2024 के दौरान फरीदाबाद, हरियाणा में डीबीटी-टीएचएसटीआई आरसीबी परिसर में निर्धारित आईआईएसएफ-2023 में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित तथा प्रेरित किया गया। विज्ञान भारती (वि.भा.) के प्रतिनिधि डॉ. सुमित कुमार मिश्रा ने IISF-2023 के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के बारे में एक प्रस्तुति दी।इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली, सेंट थॉमस स्कूल इंदिरापुरम, सेंट थॉमस स्कूल लोनी, राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला नई दिल्ली, शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा, एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा, एबीईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व उनके छात्र, शोध-कर्मी, और प्राध्यापकों ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में वरिष्ठ सलाहकार डॉ. अखिलेश गुप्ता जी ने प्रतिभागियों को विज्ञान के प्रति और अधिक रुचि जगाने तथा छात्रों को एक वैज्ञानिक के रूप में भविष्य में काम करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में नागरिक समाज के कई लोग भी शामिल हुए।