चीटियों के बारें में जाने कुछ मजेदार बातें
चींटी, ये शब्द सुनते ही आपके मन में एक चित्र सा बनके आता है उस छोटे से प्राणी का अक्सर हमें मुंह में कुछ दबाये हुए इधर से उधर जाती दिख जाती हैं। बरसात के समय में तो चींटियां अपना खाना लेके एक जगह से दूसरी जगह जा रही हैं तो पक्का बारिश होने के आसार हैं।
यूँ तो हमारी नजर अक्सर चींटियों पर पड़ती है रहती हैं लेकिन इनके बारें में ऐसी बहुत सारी मजेदार बातें हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं तो चलिए आज इस नन्हें से प्राणी के बारें में कुछ मजेदार बातें आपको बताते है:-
1. दुनिया भर में चीटियों की करीब 12000 प्रजातियां है।
2. चीटीं अपने वजन से करीब 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती है।
3. चींटियों में एक रानी चींटी होती है जो लाखों बच्चे देती है।
4. चीटियों के कान नहीं होते है वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है।
5. रानी चींटी के पंख नहीं होते।
6. चींटियों के फेफड़े नहीं होते उनके शरीर में बहुत ही सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिनसे ऑक्सीजन अंदर जाती है और बहार आती है।
7. चीटियों की औसत उम्र कम होती है वही रानी चींटी ३० या इससे अधिक सालो तक जीती है।
8. चींटियां एक दूसरे को भी काट, या डंक मार सकती हैं…
9. डायनासोरों के ज़माने में भी चींटियां हुआ करती थीं।
10. इंसान और चींटी ही ऐसी प्रजाति हैं जो भोजन इकठ्ठा करके रखते हैं।