नौएडा: जिलाधिकारी कार्यालय, सैक्टर-27, नौएडा में हुई जनपद में कारखानांे /वाणिज्य अधिष्ठानों में कार्यरत सभी श्रमिकों के बैंक खाते खोले जाने के संबध में श्री एन0 पी0 सिंह, जिलाधिकारी, जिला गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकर्स, उपश्रमायुक्त, तथा श्रम संगठनों की उपस्थिति में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने कहा कि औद्यौगिक सैक्टरों में बैंकों की संख्या बहुत कम है । अभी तक लगभग 4 लाख श्रमिकों के खाते बैंकों में नही हैं । अतः औद्यौगिक सैक्टरों में बैंकों की संख्या बढ़ाई जाए । इसके लिए औद्यौगिक परिसर में बैंकों की शाखा खोलने हेतु और ए0टी0एम0 लगाने हेतु प्राधिकरण द्वारा अनुमति दी जाए । साथ ही श्री मल्हन जी ने कहा कि श्रमिकों के खाते खोलने हेतु उचित प्रबन्ध किए जाए ।
श्रमिकों के बैंको में खाते खोले जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया, कमेटी में औद्यौगिक संस्थाओं के पदाधिकारी, बैंकर्स, उप श्रमायुक्त, भविष्य निधि आयुक्त के अलावा श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया । साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिस बैंक में कम्पनी का खाता हो उसी बैंक में श्रमिकों के खाते खुलवाये जाए ताकि श्रमिकों को असुविधा न हो । बैठक में एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन के साथ -साथ श्री एच0के0अरोड़ा, श्री अनिल खन्ना मौजूद थे ।