सड़क हादसों को कम करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग।

गाड़ियों के टायर की वजह से होने वाले हादसों को कम करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिसकर्मी ले रहें हैं खास ट्रेनिंग।

EROS TIMES:क्या आप जानते हैं कि हाईवे पर चलते वक्त या लंबी यात्रा पर निकलने पर हादसों से बचने के लिए क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए? जब आप लंबे रूट पर निकलें तो आपकी गाड़ी का टायर प्रेशर कितना हो? क्या आपको पता है कि किसी हादसे को टालने में टायर का अलाइनमेंन, रोटेशन और ट्रेड डेप्थ कितना अहम है? हर साल सड़क हादसों में पूरे देश में जान गंवाने वालों की बढ़ती तादाद को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक बड़ी पहल की। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) और इंडियन टायर टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी (ITTAC) के साथ मिलकर टायर केयर और सेफ्टी पर एक खास ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया।
नोएडा के सेक्टर 14-ए स्थित डीसीपी ट्रैफिक ऑफिस में इस ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। टायर की वजह से होने वाले हादसों को कम करने मसकद से इसकी शुरुआत की गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं- 2022’ नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भारत में कुल 4,61,312 सड़क हादसे हुए। इन हादसों में 1,68,491 लोगों ने अपनी जान गंवाई और कुल 4,43,366 लोग घायल हुए। हर साल इस तरह के हादसे और उसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस तरह के हादसों की बड़ी वजह टायर सेफ्टी और मेंटेनेंस को लेकर बरती जा रही लापरवाहियां भी रही हैं।

इसलिए ट्रेनिंग के दौरान टायर सेफ्टी और मेंटेनेंस को लेकर ट्रैफिक पुलिस को खास तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया गया। आईटेक के विशेषज्ञों ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस को उन तकनीकी पहुलओं के बारे में बताया जिससे वो आम लोगों को भी टायर केयर और सेफ्टी के बारे में जागरुक कर सकें। इस ट्रेनिंग का लक्ष्य टायर की वजह से होने वाले हादसों को रोकना या कम करना था।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान आईटेक के एक्सपर्ट ने टायर प्रेशर, अलाइनमेंन, रोटेशन और ट्रेड डेप्थ को लेकर सभी भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की। जैसे अक्सर लोग हाईवे पर चलते समय टायर के प्रेशर को कम कर देतें हैं। एक्सपर्ट ने बताया की हाईवे पर चलते समय टायर प्रेशर हमेशा वाहन मैनिप्रेक्चरर द्वारा दिए गए मानक के अनुसार ही रखें। हमेशा जब टायर ठंडे हों तभी टायर में हवा डलवाएं। यही नहीं, टायर प्रेशसर कम होने से इंधन की खपत ज्यादा होती है, जिसकी वजह से कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन ज्यादा होता है। ऐसा होने से वायु प्रदूषण बढ़ता है।

टायर पर अंकित टीडीआई इंडिकेटर की पहचान कर टायर को बदलने का समय जान लें। इस तरह की कई और तकनीकी जानकारियों के बारे में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और आईटेक एक्सपर्ट के बीच चर्चा हुई। बता दें कि ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सभी टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष राष्ट्रीय संस्था है। आईटेक इसकी तकनीकी सहयोगी संस्था है।
इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग सेशन को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव उत्साहित दिखे। इस मौके पर डीसीपी अनिल यादव ने कहा कि आईटेक के साथ मिलकर आने वाले समय में कई और आयोजन किए जाएंगे ताकि आम लोगों को टायर केयर और सेफ्टी के बारे में जागरुक किया जा सके। ट्रेनिंग सेशन में मौजूद नोएडा ट्रैफिक के एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने कहा, “सड़क सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है हम ऐसे आयोजनों में आगे चलकर नोएडा के आम लोगों और संस्थाओं को भी जोड़ेंगे।” आईटेक के पूर्व चेयरमैन वीके मिश्रा ने कहा कि हम नोएडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काम करते रहेंगे। इस मौके पर आत्मा के एडीजी संजय चटर्जी, आईटेक के डायरेक्टर नीतीश कुमार शुक्ला, आत्मा के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर राहुल वाचस्पति, आईटेक के डिप्टी डायरेक्टर विनय विजयवर्गीय मौजूद थे। इस ट्रेनिंग सेशन में 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग सेशन का संचालन विनय विजयवर्गीय ने किया।

  • admin

    Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 48 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 133 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 127 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 125 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 112 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 124 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक