नोएडा। सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर को आयोजन मेट्रो केयर पैथ लैब नोएडा के सहयोग से यश्वी फार्मेसी सलारपुर पुलिस चौकी के पीछे गली नंबर १ सलारपुर में किया गया।
मेट्रो केयर के संस्थापक डॉ संजीव कुमार वर्मा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर को शुभारम्भ किया और अपने सम्बोधन में स्वामी विवेकनन्द के पद चिन्हों पर युवाओ को चलने की सलाह दी और राष्ट्रिय एकता के प्रतीक इस दिवस पर सभी को स्वास्थ्य रहने की शुभ कामनाये दी।
स्वास्थ्य शिविर मे ब्लड प्रेशर, शुगर और कोलेस्ट्रॉल की निःशुल्क जांच की गई। अन्य जॉंचो में 50 प्रतिशत की छूट मेट्रो केयर पैथ लैब द्वारा उपलब्ध कराई गई।
इस शिविर में लगभग 300 से अधिक लोगो ने निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। ड़ॉ जगत नारायण मौर्या ने मरीजों को परामर्श दिया और ठंडी में बुज़ुर्गो को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। इस शिविर में रजनीश, जय किशन मौर्या, टिंकू, राजकुमार, नीरज शर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा।