नोएडा/EROS TIMES। सफार्बाद गांव में गले में सरिया घोंपकर एक आॅटो चालक पवन की हत्या कर दी गई। रविवार सुबह आॅटो चालक का शव निमार्णाधीन इमारत में अर्धनग्न हालत में मिला। जिस निमार्णाधीन इमारत में पवन का शव मिला है, उसकी दीवार पर चॉक से लिखा है कि ‘धरती का बोझ है पागल, दारू छोड़। ये काम मैं नहीं, मेरा दिमाग कर रहा है।
इसके अलावा कई अन्य बातें भी लिखी हुई है। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के बेटे दिलीप की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
सेक्टर 49 एसएचओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पवन कामत (55) मूल रूप से विशनपुर, दरभंगा बिहार निवासी आॅटो चलाता था।
वह अपने परिवार बेटा दिलीप, बहू रीमा के साथ सफार्बाद गांव में किराये पर रहता था। शनिवार को हर दिन की तरह रात में खाना खाकर वह घर के बाहर सोने चला गया। सुबह के वक्त जब घरवाले उठे तो पवन नहीं मिला। इसके बाद उसका शव लहुलुहान हालत में घर के पास एक निमार्णाधीन इमारत में पड़ा मिला। एसएचओ ने बताया कि पवन कामत के गले में सरिया घोंपा हुआ मिला। आशंका है कि हत्या रंजिशन की गई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…