अभी तक मुझे कोई ऐसा किरदार नहीं मिला जिसमे मुझे कुछ एक्टिंग करनी पड़ी हो मैने हमेशा ही अपने किरदार को अपने साथ ही अनुभव किया है और वही मैंने पर्दे पर उतारा है और यही मैं मारवाह स्टूडियो के छात्रों को कहना चाहता हु की नेचुरलटी में जो बात है वो एक्टिंग में नहीं है इसीलिए अदाकारी कीजिये लेकिन नेचुरल, यही मैंने सीखा है यह कहना है क्वीन, ट्रैप्ड, हमारी अधूरी कहानी, काई पो चे जैसी लीग से हटकर फिल्मो के हीरो राजकुमार रॉव का जो मारवाह स्टूडियो में एक्टिंग के छात्रों के विदाई समारोह में उपस्थित हुए उनके साथ थी जानी मानी एक्ट्रेस श्रुति हसन, श्रुति ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरा फैमिली बैकग्राउंड जरूर फ़िल्मी है लेकिन मैने फिल्मो के लिए स्ट्रगल किया है इसीलिए कहना चाहती हु की आप अपनी लाइफ में ऊँचा उठना चाहते है तो मेहनत, ईमानदारी और अपनी शक्ति कभी कम नहीं करना चाहिए। इन दोनों का स्वागत करते हुए मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की आज दोनों यंग टैलेंटेड एक्टर यहाँ आये है और मुझे तो नए लोगो से बहुत कुछ सिखने को मिलता है और मैं चाहता हु की मेरे छात्र भी इनसे बहुत कुछ सीखे। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने सभी को इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविज़न क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान की।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…