नोएडा: श्री सनातन धर्म मंदिर सैक्टर 19, नोएडा में हुआ प्रातः 10 बजे से कलष यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें माताओं एवं बहनों ने सैक्टर 19 से प्रारंभ होकर सैक्टर 27, सैक्टर 26, सैक्टर 20 होते हुए सैक्टर 19, मंदिर पर संपन्न हुई।जिसमें महाराज श्री क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 महामण्डलेष्वर स्वामी हितेष्वर नाथ महाराज ने भी नगर भ्रमण भागवत उठा कर किया। दोपहर 02ः30 बजे से सायं 07ः00 बजे तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण श्री व्यास जी के श्रीमुख से सुनने का अवसर सभी भक्तों को मिलेगा।
आज महाराज जी द्वारा भागवत के प्रारंभ की कथा सुनायी साथ ही भगवान श्री कृष्ण के भजनों को भी सुनाया और भक्त कथा एवं भजन सुनकर मंत्रमुग्ध हुये एवं कथा को भव्य आनंद उठाया। आज कथा के प्रारंभ के दिन दिव्यांग आयोग श्री धर्मराज राज्य मंत्री उ.प्र., सुनील गुप्ता जी, श्री रामकुमार शर्मा चन्द्रपाल, संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, अमित अग्रवाल, पारूल पाठक, विकास जैन, अनिल गुप्ता, रवि शर्मा, सुधीर त्यागी, मनोज चौधरी आदि काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।