मुंबई:EROS TIMES: एक वेबसाइट के एडिटर को ट्वीट कर अपशब्द कहने पर मशहूर कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे जिसके बाद उनकी टीम ने ट्वीट डिलीट कर दिया।
लेकिन कपिल के व्यवहार की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। लेकिन अब कपिल को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे सामने आई है। शिल्पा ने लोगों से गुजारिश की है कि फिलहाल कपिल को स्पेस दे।
शिल्पा ने कपिल को सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा।
शिल्पा ने लिखा, ‘किसी को गाली देना निश्चित ही गलत है लेकिन कपिल अभी बहुत बुरी स्थिति में होंगे।
हर आर्टिस्ट जानता हैं कि विक्की लालवानी कितना टॉर्चर करके सवाल करते हैं। प्लीज आर्टिस्ट अपने एक्सपीरियंस शेयर करें।
जागो आर्टिस्ट जागो। कुछ तो प्रॉब्लम जरूर है वरना इतना टैलेंटेड आर्टिस्ट ये सब नहीं बोल/कर सकता है।
हम सभी इंसान हैं। गलती किससे नहीं होती। गाली कौन नहीं देता। चढ़ते सूरज को सब सलाम करते हैं। प्लीज, पिछला रिस्पेक्ट करते हुए आप उन्हें माफ कर दें। मीडिया से गुजारिश है कि हमें उन्हें थोड़ा स्पेस देने की जरूरत है।