Eros Times: नोएडा- नोएडा सेक्टर – 22 स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज शक्ति महिला कवच सामाजिक एवं धार्मिक समूह द्वारा संगीतमय सुन्दर काण्ड का पाठ कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान सेकड़ों श्रद्धांलुओं ने सुन्दर काण्ड पाठ में बदचड़ कर हिस्सा लिया वही सुन्दर काण्ड पाठ के बाद हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर उपस्थिति श्रद्धालु प्रफुल्लित हो उठे।
आपको बता दें महिला शशक्तिकरण की जीती जागती मिशाल “शक्ति महिला कवच सामाजिक एवं धार्मिक समूह” जो सामाजिक स्तर पर महिलाओं के उत्थान के साथ – साथ सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं इसी क्रम में आज महिला सशक्तिकरण की संस्था शक्ति महिला कवच सामाजिक एवं धार्मिक समूह के द्वारा सेक्टर 22 के शिव मंदिर में सुंदरकांड कर भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबिका दसवाना,कविता यादव, पिंकी यादव, रानी सिंह, कविता वोहरा, बबीता श्रीवास्तव,सोभा रानी,अलका रावत,अनिता रावत,शांति उन्याल,सुनीता कश्यप, ऊषा कटोच,सीमा गुगलानी,आदि महिलाओं ने सहयोग किया ।