यौन उत्पीड़न का आया मामला सामने, IIT-गुवाहाटी के 2 स्टूडेंट्स ने किया इंसानियत को सर्मसार
गुवाहाटी। गुवाहाटी से एक सेक्सुअल असॉल्ट का मामला सामने आयत है। आईआईटी-गुवाहाटी में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स को 3 लड़कियों का सेक्शुअल असॉल्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि तीनों लड़कियां दूसरे इंस्टीट्यूट की बताई जा रही हैं, और 3 फरवरी की रात को आईआईटी के ब्वॉयज हॉस्टल में उनका सेक्शुअल असॉल्ट किया गया।
कैम्पस में हो रहा था कल्चरल इवेंट
– घटना की रात आईआईटी-गुवाहाटी के कैम्पस में अल्चेरिंगा कल्चरल फेस्टिव मनाया जा रहा था।
– हॉस्टल में पहुंचने पर बीटेक के दो स्टूडेंट्स ने उन्हें नशीला पानी पिलाया, फिर उनसे सेक्शुअल असॉल्ट किया।
– लड़कियों ने कहा कि वे फेस्टिवल देखने गई हुई थीं। उन्होंने स्टूडेंट्स से बस हॉस्टल में रात ठहराने के लिए मदद मांगी थी।
– लड़कियों का ये भी कहना था कि वे उन स्टूडेंट्स को जानती हैं।
– पुलिस के मुताबिक, लड़कियों ने इस बारे में मंगलवार को केस दर्ज कराया था।
बेहोशी की हालत में मिली थीं लड़कियां
– सिक्युरिटी गार्ड ने अगली सुबह लड़कियों को बेहोशी की हालत में पाया था।
– इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।
– पुलिस ने बताया कि आरोपी स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
– उनकी गिरफ्तारी के लिए जरूरी सबूत जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है।
– स्टूडेंट्स के खिलाफ एक्शन लेने से पहले पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।