अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्ध नगर जोन,चॉदनी सिंह की अध्यक्षता में राज्य कर की बैठक का आयोजन सैक्टर-ंउचय148, नौएडा स्थित कार्यालय में किया गया । एन0ई0ए0 के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने जी0एस0टी0 से संबधित समस्याओं से अपर आयुक्त, राज्य कर महोदया को अवगत कराते हुए कहा कि- 1-ंउचय विगत कुछ दिनों से उद्यमियों के पास विभाग द्वारा पिछला बकाया धनराशि (वर्ष 2002 से 2017) ब्याज सहित जमा कराने के नोटिस भेज जा रहे है जबकि अधिकाशं केसो में उद्यमी द्वारा सभी देयताओं का भुगतान पूर्व में कर दि
दिए गए है । किन्तु अब 20 साल बाद उस भुगतान किये गये पेमेंट का रिकार्ड उद्यमियों के पास उपलब्ध नही है। कुछ केसो में विभाग द्वारा सीधे बैंकों को सूचित कर सीधे खाते सीज करवा दिये गये है,यह व्यापारी/उद्यमी की प्रतिष्ठा पर बहुत बडा प्रश्नचिन है और इससे व्यापारी का सारा व्यापार ठप हो जाता है । उन्होंने यह मॉग रखी कि यदि उद्यमी द्वारा भुगतान के साक्ष्य पेश करने के बावजूद जो अधिकारी बैंक खाते सीज करने जैसी कार्यवाही कर रहे है उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जाए ।
2-ंउचय वैट के समय की सियोरिटी बॉड एंव एफ0डी0 विभाग में जमा है उनकों इनकैश कराने हेतु विभाग से अनुरोध किया गया ।
3-ंउचय विभाग से यह भी अनुरोध किया गया कि पुराने रिकार्ड के डिजिटाईजेशन होने के बाद उद्यमी को वैट के समय का अदेयता प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करें ताकि भविष्य में उद्यमी के साथ ऐसी विसंगतियां खड़ी न होने पाये ।
तत्पश्चात अपर आयुक्त, राज्य कर, चॉदनी सिंह ने अवगत कराया किः-ंउचय भविष्य में विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगाई जाएगी । विभाग सभी रिकार्ड का डिजिटाईजशन करवा रहा है जो लगभग 1-ंउचय 2 माह में पूरा हो जाएगा | उसके बाद ऐसी विसंगतियां की गुजांइश समाप्त हो जाएगी। वैट के समय की सियोरिटी बॉड एंव एफ0डी0 विभाग में जमा है उनकों इनकैश कराने हेतुयदि उद्यमी से प्रार्थना पत्र प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर दी जाएगी।
प्रतिनिधिमण्डल में एन.ई.ए. के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वी0के0सेठ, सचिव एंव चेयरमैन जीएस0टी कमेटी एनईए आलोक कुमार गुप्ता, वरि0 उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, मुकेश कक्कड, सचिव आलोक कुमार गुप्ता, के साथ-ंउचयसाथ प्रदीप मेहता, तमनजीत सिंह चड्डा, वी0 राम कुमार, गौरव कपूर, अनिल गुप्ता, डी.के. इग्ले , पंकज जिंदल, नरेन्द्र चोपड़ा, विनीत मेहता सम्मिलित थे ।
सुगम्या फाउंडेशन के पहले स्थापना दिवस पर नोएडा में भव्य कार्यक्रम
नोएडा। समाज के हर क्षेत्र में समावेशिता को बढ़ावा देने और महिलाओं को ऋण प्रदान करके वित्तीय समावेशिता को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रहे ‘सुगम्या फाउंडेशन’ ने आज…