सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में फैसला आने तक अन्नाद्रमुक की महासचिव वीके शशिकला को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनने से रोकने की मांग करने वाली याचिका पर शुक्रवार को अविलंब सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
इससे पहले गुरुवार को शशिकला ने राज्यपाल सी विद्यासागर राव के मुलाकात करके सरकार गठन का दावा पेश किया था। हालांकि राज्यपाल ने शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर अपने अगले कदम को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है।
वहीं तमिलनाडु के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि लोग शशिकला को अच्छी तरह सबक सिखाएंगे। पनीरसेल्वम ने शशिकला पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दिवंगत सीएम जयललिता के साथ विश्वासघात किया है।
शशिकला के पास है समर्थनः सुब्रमण्यम स्वामी
इस बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि शशिकला ने विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंप दी है, जबकि पनीरसेल्वम ने अभी तक सूचि नहीं दिया है। शशिकला के पास है पूरा बहुमत है।