
Eros Times: बुलन्दशहर | मासूम को अगवा कर, रेप करके हत्या करने वाले हैवान से पुलिस की मुठभेड़। पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बच्ची को हवस का शिकार बनाकर क़त्ल करने वाला सतीश। दरिंदे ने हवस मिटाने के बाद हत्या कर ईख के खेत में फेंक दिया था 9 वर्षीय बच्ची का शव। बच्ची के शव को भी जंगली जानवरों ने बना लिया था निवाला। दो दिन पहले पुलिस ने बरामद किया था बच्ची का क्षत विक्षत शव। 6 दिसंबर को हुई थी रेप व क़त्ल की वारदात, 55 वर्ष का है आरोपी सतीश चौधरी की उम्र। बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के ईशनपुर रोड पर हुई पुलिस की मुठभेड़।