नोएडा : बहुजन समाज पार्टी के नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा का बरौला गांव में फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानचार्य रमेश मास्टर जी ने की। अपने संबोधन में रवि कान्त ने ग्रामवासियो से अपील की यदि आप लोग अपने क्षेत्र का विकास चाहते है तो इस बार सर्व समाज की सरकार बनाये और आदरणीय बहन जी को 5वी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये। सपा सरकार ने ग्रामवासियो के अधिकारों का हनन कर लिया है। आपके ग्रामो की प्रधानी भी सपा सरकार ने ख़त्म कर दी है। प्रदेश की सपा सरकार तानाशाही का रवैया अपनाये हुए है और अपने अहंकार में चूर है। अपने पारिवारिक क्लेश के चलते आये दिन उनमे लड़ाई हो रही है। प्रदेश में हर तरफ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। वैसे भी प्रदेश की सपा सरकार हमेशा से ही नोएडा के खिलाफ रही है। पिछली सरकार में जिला ख़त्म किया तो इस बार गांव का अस्तित्व ख़त्म करने का कदम उठाया। अगर इस बार आप लोगो से गलती हो गयी तो नोएडा और आपका अपना क्षेत्र बहुत पीछे छूट जायेगा। और दूसरी तरफ भाजपा की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है। न तो स्थानीय विधायिका और न ही स्थानीय सांसद क्षेत्र की सुध ले रहे है। केंद्र सरकार के लगभग 3 साल के कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी होती रही है और लोकसभा चुनावो में भाजपा द्वारा किये गए वादों से ध्यान भटकाने के लिए रोज लोगो को गुमराह करने का काम कर रहे है।
इस मौके पर रमेश मास्टर ने पूर्ण आश्वासन दिया कि सर्व समाज इस बार बसपा के साथ है। बहन जी इसी जनपद की रहने वाली है और इस जनपद के विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है। और इस बार उन्होंने हम सब के बीच से ही उम्मीदवार घोषित किया है। हम सब इस बार बसपा प्रत्याशी को जिताकर लखनऊ भेजेंगे।