गौत्तम बुद्धनगर :संकल्प इंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने पर्यावरण संकल्प दिवस पर सेक्टर 55 हर्बल गार्डन ए ब्लॉक पार्क में आम, मौसमी मुकुल श्री के फलदार वृक्ष लगाये। इस अवसर पर ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि पर्यावरण पर ही पूरा जीवन आधारित है ऐसे में हमें पर्यावरण को सुरक्षित व स्वच्छ रखने का प्रयास करते रहना चाहिये। ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि हम सब मिलकर वृक्ष लगायेंगे तो ही हम प्रदुषण की मार से बच सकेंगे, ज्यादा से ज्यादा पेड लगाकर हम और हमारा भविष्य एक स्वच्छ वातावरण में सांस लेगा। इस मौके पर ट्री मैन दीपक गौर ने भी पेंडों को लगाकर अपना जन्मदिवस मनाया। सेक्टरवासियों ने भी पौधे लगाने की मुहीम में अपना सहयोग दिया और सभी ने मिलकर पार्क में पौधारोपण किया। इस दौरान ओ पी सूद, कुसुम जोशी, शोभा सराफ, आदि मौजूद रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…