नोएडा: श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान सैक्टर 21ए, नोएडा स्टेडियम में भूमि पूजन किया। 29 वर्षो का एक लंबा सफर तय करते हुये इस वर्ष 30 वर्ष पूरा होगे। यह रामलीला नोएडा स्टेडियम मंे की जायेगी। विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान पंडितों द्वारा भूमि पूजन प्रारंभ हुआ। गणेष पूजन व हवन कर धरती माता की पूजन किया व ध्वजारोहण किया। संस्था में मुख्य संस्थापक डा. महेष षर्मा जी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार और पीयुष द्विवेदी संस्था के चेयरमैन, श्री टी.एन. गोविल, श्रीमती विमला बाथम (पूर्व विधायक), श्री सुषील भारद्वाज (अध्यक्ष), संजय बाली (महासचिव), अल्पेष गर्ग (कोषाध्यक्ष), टी.एन. चैरसिया (कार्यकारी अध्यक्ष), सभी के द्वारा पूजा अर्चना की। 21 सितंबर 2017 से लेकर 01 अक्टूबर 2017 तक रामलीला का मंचन किया जायेगा। इस बार नये जोष और उमंग के साथ सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भव्यता देने पर लगे है। सुंदर मेला, झुले, फूड कोड और बच्चों के लिये छोटे झुले भी लगाये जायेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुये कार्य पूर्ण किये जायेगे। रामलीला के माध्यम से समाज मे फैल रही बुराईयों का समाप्त करना भाईचारे का संदेष देना है। रामराज की स्थापना करना है। इस भूमि पूजन के अवसर पर विजय सरीन, अरूण शंकर राय, एन.के. अग्रवाल, राकेष शर्मा अध्यक्ष भाजपा, मधुसूदन दादू, विपिन बंसल, पवन सिंह, सुरेष तिवारी, आर.सी. गुप्ता, अजय गुप्ता, तरूण राज, एस.के.एस राणा, बलराज गोयल, विनय शर्मा, सत्य नारायण गोयल, अनिल खण्डेलवाल, डिम्पल आनंद, मित्रा शर्मा, षिव कुमार यादव, विकास तिवारी, एस.पी. चमोली, राज कुमार झा, प्रमोद बहल, ललित मोहन शर्मा, पुनीत शुक्ला, चमन अवाना, आषीष, सचिन शर्मा, अतुल वर्मा, केषव गंगल आदि रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…