नोएडा, इरोस टाइम्स: समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने हिन्दू भाइयों को सेवइयां खिलाकर आपसी भाई-चारे और सामाजिक सौहार्द का उदाहरण पेश किया। इससे पहले मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।
सपा के पूर्व महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि ईद से हमें आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द की प्रेरणा लेनी चाहिए। भिन्न भिन्न पूजा पद्धति, वेश भूषा, जातीय व्यवस्था के बावजूद भारत देश अनेकता में एकता का अनूठा उदाहरण है। इस पावन पर्व पर हम सब मिलकर राष्ट्र के उत्थान का संकल्प लें। इस अवसर पर जिलाधिकारी वीएन सिंह, एसएसपी लव कुमार के आलावा अन्य पुलिस अधिकारी सपा के पूर्व प्रत्याशी अशोक चौहान, मोहम्मद नदीम, देवेंद्र अवाना, मोहम्मद मुस्लिम, रजब खान सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।