नई दिल्ली, इरोस टाइम्स: भारत की दो ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के मुकाबले में तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही थी। सिरी फोर्ट बैडमिंटन कोर्ट पर दोनों हैदराबादी बालाओं के स्मैश, रैलियां नेट पर बढ़िया ड्रिबल और ड्राप शॉट, वह सभी कुछ देखने को मिला जो एक बड़े मैच के लिए जरूरी होता है।
सिंधु ने 21-16, 22-20 से महज 47 मिनट मैं मुकाबला जीतकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के सेमीफाइनल मैं अपना स्थान बना लिया। लंदन ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने जिस तरह दूसरे गेम मैं सिंधु को टक्कर दी उससे साफ़ संकेत होता है कि वो घुटने की चोट से उभरने के बाद फिट होने के करीब हैं। दोनों इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक बार ही 2014 मैं सैयद मोदी ग्रां पी टूर्नामेंट के तौर पर भिड़ी थी तब साइना ने सीधे गैमो मैं जीत दर्ज़ की थी दोनों के बीच पी बी एल में इसी वर्ष भिड़ंत हुई थी और सिंधु नैं विजय अपने नाम की थी। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना दूसरी सीड कोरिया की सुंग जी ह्युन से होना है। जिन्होंने थाईलैंड की रत्वानोक इंतानोन को 21-16, 22-20 से हराया था। शीर्ष वरीय मरीन ने जापान की मिनात्सू को 21-10, 20-2 और 21-14 से हराया था।