नोएडा, इरोस टाइम्स: सांई आस ट्रस्ट (रजि.) ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत धूम धाम से बीते शनिवार को अपना ग्याहवां वार्षिकोत्सव मनाया । सांई आस ट्रस्ट (रजि.) की स्थापना सन 1999 में आलोक मिश्रा जी द्वारा जरूरतमंदों को मदद पहुँचने के उदेश्य से की गयी थी। तब से लगातार ये संस्था बिना किसी कमर्शियल लाभ के शिरडी सांईबाबा के मूल संदेशों व आदर्शो को अपने अनेकों चेरिटी कार्यो द्वारा जन जन तक पहुँचा रहा है।
नोएडा सैक्टर 34 के कम्यूनिटी सेंटर में सांई आस ट्रस्ट (रजि.) द्वारा भव्य सांई संध्या – “सांई-राम आए मेरे द्वार” का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रेरणा स्त्रोत तो स्वयं श्री सांई बाबा ही थे जिन्होने साई आस ट्रस्ट को अपनी शिक्षा की राह पर चलने का प्रोत्साहन दिया है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं श्री गणेश वंदना के साथ सांई आस ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आलोक मिश्रा जी ने किया और साई आस ट्रस्ट की महिला मण्डल जी.एस.बी ग्रुप ने भावपूर्ण सांई नाम जाप किया । इसके पश्चात श्रीमति सुशीला जी ने बाबा के भजनो का गुणगान किया । बाबा की लाडली बिटिया अक्षिता दीमान ने भी दरबार में अपने मधुर भजन द्वारा हाज़री लगाई । इसके बाद सांई सेविका भावना पंत ने अपने सुरीले भजनो से बाबा का गुणगान किया । आलोकिक सांई आस परिवार की ही नन्ही सी बिटिया सौरान्शी ने बहुत ही मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को आगे बढाते हुए मनीष मिश्रा ने सांई भक्ति के रंग अपनी मधुर आवाज़ में सजे भजनो द्वारा बिखेरे । सांई आस ट्रस्ट केसंस्थापक अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक आलोक मिश्रा जी ने इस सुरो से सजी सांई संध्या को आगे बढ़ाया और अपने प्रसिद्ध भजन – “साँसो की माला पे सिमरु मैं तेरा नाम…” और “तू माने या न माने मेरे बाबा, असां ते तेनु रब मनेया…” से उपस्थित सभी सांई भक्तो का मन मोह लिया और उपस्थित सभी भक्तों को बाबा की मस्ती में झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम को अपने चरम पर पहुँचते हुए भजन सम्राट सक्सेना बंधु ( सुरेन्द्र सक्सेना और अमित सक्सेना) ने अपनी मधुर भजनो द्वारा पूरे वातावरण को सांई भक्ति की रंग में रंगते हुए उपस्थित साई भक्तो को भाव विभोर कर दिया ।
सक्सेना जी के अतिआत्मियक भजन – “बाबा मेरी रक्षा करना……” ने उपस्थित सभी भक्तों के मन को छू लिया । इस कार्यक्रम में नवरतन फ़ाउंडेशन के चेरमेन अशोक श्रीवास्तव, नोएडा सैक्टर 34 RWA प्रधान डिमरी जी, सपनावत सांई मंदिर के सीसोदिया जी, परम सांईभक्त आर. बी. सिंह जी, चिल्ला सांई मंदिर के प्रधान भाई सुरजीत सिंह, मोबाइल हाउस सैक्टर 18 मार्केट नोएडा के कुलदीप गुप्ता, एच. के. दुआ इत्यादि काफी गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में सांईबाबा की पालकी ले कर नाचते गाते सांई भक्तो ने बाबा का आशीर्वाद लिया और भावपूर्ण बाबा की आरती की गयी । इस अवसर पर बाबा के विशाल अन्नपूर्णा भंडारे का आयोजन किया गया ।