EROS TIMES: गाजियाबाद, शुक्रवार को पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट भारत की ओर से तीर्थ प्रकाश (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने फरसा भेंट करके किया सम्मानित।
पंडित फाउंडेशन ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय पंडित तीर्थ प्रकाश वत्स के द्वारा परशुराम के प्रतीक चिन्ह फरसे को भेंट करके सेवा सदन के समस्त सेवा भावी सदस्यों को सम्मानित किया गया।
पंडित तीर्थ प्रकाश ने आहवान किया की स्वास्थ के साथ-साथ हमें सुरक्षा की भी अति आवश्यकता है भगवान परशुराम के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए असुरों का नाश करना भी अति आवश्यक है आज के बदलते परिवेश में राष्ट्र विरोधी ताकतों को कुचलने के लिए हमें एक जुट होने की आवश्यकता है और विशेष परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर अपने, स्वयं के परिवार, समाज एवं देश के लिए फरसा रूपी शस्त्र भी जरूरी है
इस मौके पर पंडित तीरथ राम ने सेवा सदन के मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के साथ सुरक्षा भी जरूरी ही है।
सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने कहा कि सांस , पानी और भोजन में बदलाव करके हम अपने को स्वस्थ रखते हुए सुरक्षित तभी रह सकते हैं
जब हमारे अंदर एकता का भाव होगा,जाति पांती के भाव को भूलकर हम सभी हिंदू संगठनो को एक रहना होगा तथा भगवान परशुराम को समर्पित फरसा भी हमारे घर में अवश्य होना चाहिए,
ताकि विशेष परिस्थितियों में हम अपनी सुरक्षा कर सके।
इस अवसर पर सेवा सदन की प्रभारी गीता चौधरी ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए डीप ब्रिथिंग,उचित मात्रा में पानी का सेवन,जैविक खाना जीवन के आवश्यक अंग हैं,शरीर में यदि कोई बीमारी आ गई है तो सेवा सदन में आयुर्वेदिक पद्धति से ठीक हो सकते हैं,इस मौके पर लखनऊ से डा शशिकांत तिवारी (डायरेक्टर,बालाजी एंटरप्राइजेज लखनऊ,मिश्र , वीना गोयल,गुंजन सिंह,रेनू तोमर,प्रीति प्रजापति, श्रवन कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।